00:00उत्तर प्रदेश के बरेली में औल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रिय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने छागूर बाबा के खिलाफ फत्वा जारी किया है।
00:08उन्होंने कहा कि बाबा ने जो काम किये हैं वो न सिर्फ गैर कानूनी हैं बल्कि इसलाम के सिध्धानतों के भी खिलाफ हैं।
00:14इसलिए ऐसे व्यक्ति का वहिश्कार किया जाना चाहिए।
00:17मौलाना ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से जलाल उद्दीन और छागूर बाबा का नाम सुर्खियों में है, उन पर आरोप है कि उन्होंने धर्मान तरन के लिए लालच और दबाव का इस्तेमाल किया, साथ ही गैर मुसलिम लड़कियों की मुसलिम युवकों से शादी कराए