00:00टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने मैंचेस्टर टेस्ट मैच के ड्रॉ होने के बाद कहा था कि सभी तेज गेंदबास फिट हैं, किसी को कोई चोट नहीं है।
00:07गंभीर के इस बयान से एक बात तो सपष्ट है कि बुमराह जहां तीन टेस्ट मैच खेलने के इरादे से इंगलैंड आये थे, अब वो वर्कलोड मैनेजमेंट को साइडलाइन कर 31 जुलाई से शुरू हो रहे ओवल टेस्ट में खेलें।
00:17सबसे खास बात ये है कि गंभीर ने जस्परीद बुमराह के चौथा टेस्ट खेलने की संभावना से इंकार नहीं किया है।
00:22जबकि सीरीज शुरू होने से पहले बुमराह ने कहा था कि वो सिर्फ तीन टेस्ट खेलने के लिए तयार है।
00:27भारत को पांचवा टेस्ट जीतना जरूरी है ताकि सीरीज बराबरी पर खत्म हो सके।