नई दिल्ली: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बीच सोशल मीडिया वार चल रही है। दरअसल, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि जब उनकी सरकार बनेगी तो हिमंत बिस्वा सरमा जेल जरूर जाएंगे। जबाव में हिमंत बिस्व सरमा ने पलटवार किया और कहा कि जो खुद जमानत पर बाहर है, वो मुझे जेल भेजने की बात कह रहा है। अब दोनों नेताओं की बहस पर नेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।