Loveyatri से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा ने बजरंगी भाई जान फिल्म की रिलीज के 10 साल पूरे होने पर फिल्म से जुड़ी कुछ खास यादें ताजा की हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर सेट की कुछ BTS Photos शेयर की हैं, साथ ही अपनी फिल्म मेकिंग जर्नी की शुरुआत के लिए फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान को उनके Guidance के लिए धन्यवाद दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने अपने साले यानी की सलमान खान को भी photography टिप्स के लिए शुक्रिया कहा है।