बिहार में विधानसभा चुनाव होने को हैं। चुनावों को लेकर पार्टियां आए दिन राजनीतिक गठजोड़ बनाने की कोशिश में रहती हैं। लेकिन AIMIM के साथ ऐसा नहीं हो पाया है। दरअसल, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM इस कोशिश में थी कि वो बिहार में महागठबंधन का हिस्सा बन जाए, लेकिन महागठबंधन के नेताओं ने उन्हें बीजेपी की 'B Team' बताकर शामिल करने से मना कर दिया है। इस खबर पर महागठबंधन और विपक्षी नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं।