दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के रिचमंड ग्लोबल स्कूल समेत दिल्ली के स्कूलों को बार-बार बम की धमकियाँ मिल रही हैं। बम निरोधक दस्तों और एजेंसियों द्वारा गहन जाँच के बावजूद, कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। जिसके बाद रिचमंड ग्लोबल स्कूल की प्रधानाचार्या मौपल्ली मित्रा ने बताया कि हमें रात 10:52 बजे ईमेल मिला और हमने लगभग 10:58 पर हमने इसे पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा को भेज दिया था। अगली सुबह, 112 पर, हमने उनसे भी संपर्क किया। जिसके बाद बम निरोधक दस्ता, साइबर विशेषज्ञ टीम वहां आ गए। सुबह 5 बजे से हर एक क्लासरूम, वॉशरूम को टीम चेक कर रही थी। लेकिन वहां कुछ नहीं मिला।