जयपुर। राजधानी जयपुर में आयोजित चार दिवसीय 'पत्रिका इग्नाइटर्स 2025' समारोह का रविवार को समापन हुआ। विद्याश्रम स्कूल में आयोजित समारोह में जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेन्द्र सिंह, आईएएस डॉ. समित शर्मा, पूर्व आईपीएस लक्ष्मण गौड़ और जीएसटी डिप्टी कमिश्नर कौशल भारद्वाज मौजूद रहे। समारोह में 10वीं और 12वीं के 1,000 से अधिक मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। मंच से अतिथियों ने विद्यार्थियों को सिर्फ "पैकेज" बनने से आगे सोचने और समाज में भूमिका निभाने की प्रेरणा दी। समारोह में नवाचार, करियर और व्यक्तित्व विकास जैसे विषयों पर विशेष सत्र भी आयोजित हुए। कार्यक्रम में विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी, एमिटी यूनिवर्सिटी, बियानी ग्रुप सहित कई संस्थान सहयोगी रहे। समारोह में आइएएस और पशुपालन विभाग के सचिव डॉ. समित शर्मा ने कहा,'छात्र अपना लक्ष्य तय करें। पुरस्कार मंजिल नहीं, सिर्फ ठहराव है, आगे बढ़ना जरूरी है।'