बरसात में तुलसी का पौधा तेजी से बढ़ने के बताए, उसका ग्रोथ रूक जाता है और पत्ते भी सपेद होने लगते हैं, जिसका कारण और इलाज ये दोनों आज हम आपके साथ इस आर्टिकल में शेयर करेंग।
00:00तुलसी जी में रोज जल देना बहुत ही शुब माना जाता है, लेकिन बारिश और ठंड के दिनों में मिट्टी में ज्यादा देर तक नमी बनी रहती है।
00:07इस कारण बारिश के दिनों में तुलसी जी में पानी तभी डालें जब मिट्टी सूखी दिखाई दे। बार बार गीली मिट्टी में पानी देने से तुलसी जी का पौधा सूखने लगता है।