करी पत्ता हर भारतीय किचन की जान होता है। चाहे सांभर बनाना हो, उपमा या दाल तड़का – करी पत्ता डालते ही खाने की खुशबू और स्वाद दोनों बदल जाते हैं। लेकिन सबसे बड़ी समस्या यह है कि करी पत्ता कुछ ही दिनों में सूखने लगता है या काला पड़ जाता है। ऐसे में हर बार मार्केट से नया लाना पड़ता है। अगर आप भी करी पत्ते को लंबे समय तक फ्रेश रखना चाहती हैं, तो आज हम आपको बता रहे हैं बर्फ जमाकर करी पत्ता स्टोर करने का आसान तरीका, जिससे महीनों तक यह ताजा और हरा रहेगा।
00:00मटर गश्ती खुली सड़क में तकड़ी तड़क धड़क में वोले गिरे सुलगते से सड़क में छगरी न थी बगल में आया हिना अकल में के भागे हम या भीगे हम अकड़ में तो सुचा किर दीला हुआ है जो सुखाना हो हो हो चाहे जनाना या मर्दना हो हो