हर कोई चाहता है कि उसके घर का कोना-कोना सुंदर दिखे। लेकिन हर बार नए महंगे गमले खरीदना पॉसिबल नहीं होता। ऐसे में वेस्ट मटेरियल से खूबसूरत फ्लावर पॉट बनाना और उन्हें सजाना बेस्ट आइडिया है। आइए जानते हैं 10 आसान और क्रिएटिव DIY हैक्स, जिनसे आप घर बैठे ही पुराने गमलों को नया लुक दे सकते हैं और वेस्ट से सुंदर फ्लावर पॉट बना सकते हैं।