00:00सहारनपूर के थाना नागल क्षेत्र में एक क्लीनिक पर डॉक्टर के साथ मारपीट की गंभीर घटना सामने आये है, जिससे इलाके में संसनी फैल गई।
00:08जानकारी के अनुसार रेलवे रोड स्थित एक निजी क्लीनिक पर कुछ युवकों ने पहुचकर डॉक्टर पर हमला कर दिया, घटना उस समय हुई जब डॉक्टर विकास अपने क्लीनिक में मौजूर थे, अचानक चार युवक जिन में मुख्य रूप से शशान्त नाम का
00:38पाल बैठा था और रविवार की रात को अपने तीन साथियों के साथ दोबारा क्लीनिक आया और डॉक्टर पर हमला कर दिया, मारपीट के दोरान क्लीनिक में अफरा तफ्री मच गई और मरीज दरकर इधर उधर भागने लगे, घटना की सुचना मिलते ही थाना नागल प�