00:00रिशब पंत ने तोड़ा विव रिचर्ड्स का रिकॉर्ड लॉड्स में रच दिया इतिहास।
00:04भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला इतिहासिक लॉड्स मैदान पर खेला जा रहा है।
00:10जहां भारतिय बल्लेबाजों का आकरामक रूप देखने को मिला।
00:13खासकर रिशब पंत ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो टेस्ट क्रिकेट में भी चक्के लगाने के उस्ताद है।
00:17पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अब तक सबसे ज्यादा चक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
00:22अब तक के आंकडों के मुताबिक पंत ने इंगलैंड के खिलाफ टेस्ट में 35 चक्के जड़ दिये हैं, जिससे उन्होंने वेस्टेंडीज के दिगज विव रिचरड SG को पीछे छोड़ दिया. आपको बता दें कि वेव रिचरड के नाम इंगलैंड के खिलाफ 34 चक्के दर