00:00राय बरेली के मिल एरिया थाना क्षेत्र में लखनो प्रयागराज हाईवे पर एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया जब एक भारी क्रेन लदे लोडर ने फुटोवर ब्रिज को टककर मार दी। टककर इतनी तेज थी की लोहे का बना पुल भरभरा कर सड़क पर गिर गया।
00:30अलबा हटवा कर यातायात सुचारू कराया। पुलिस ने हादसे की वज़े बने लोडर को कबजे में ले लिया है और चालक से पूछताच जारी है। ये घटना पास में लगे CCTV में कैद हो गई।