Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 7/9/2025
Delhi Old Vehicle Rule: दिल्ली सरकार ने प्रदूषण पर कड़ा प्रहार करते हुए 1 जुलाई 2025 से राजधानी (Delhi Polution) में पुराने वाहनों के खिलाफ कुछ सख्त कदम उठाते हुए 10 साल से पुराने डीजल और 15 साल से पुराने पेट्रोल वाहनों पर पूरी तरह से रोक लगा दी थी... (Delhi No Fuel Policy Vehicles) इतना ही नहीं इन्हें पेट्रोल पंपों पर ईंधन देने पर भी पाबंदी लगाई गई थी... लेकिन इस मामले में विरोध बढ़ता देख दिल्ली सरकार ने यू-टर्न लिया और आयोग को चिट्ठी लिखकर इन कदमों को टालने की मांग की थी. जिसके बाद उम्र पूरी कर चुकी डीजल और पेट्रोल गाड़ियों को दिल्ली में चार महीने की राहत और मिली. (Delhi Fuel Policy) प्रदूषण की रोकथाम से जुड़े केंद्र के आयोग CAQM ने पुरानी गाड़ियों को फ्यूल न देने और उन्हें पंपों पर जब्त करने की योजना को अब 1 नवंबर से लागू करने का फैसला किया. (No Fuel Policy in NCR) लेकिन अब आयोग ने इसमें राजधानी दिल्ली के अलावा एनसीआर के कुछ और शहरों को भी जोड़ दिया है... यानि अब सिर्फ दिल्ली ही नहीं 4 महीने बाद एनसीआर के 5 जिलों में भी एक साथ फ्यूल बैन का नियम लागू होगा... तो चलिए जानते हैं कि वो 5 जिले कौन से हैं.

#DelhiPollution #shorts #nofuelforoldvehicles #delhifuelpolicy #VehicleBan #DieselPetrolBan #delhinews #newfuel #diseal #petrol #delhinewfuelpolicy #Environment #AirQuality #DelhiNews #FuelBan2025 #GreenDelhi

Category

🗞
News
Transcript
00:00एंड ओफ लाइफ वहिकल नीती के तहत चार महीने बाद दिल्ली में ऐसे वाहन जो अपनी तै उम्र सीमा पार कर चुके हैं वे ना तो चल सकेंगे ना ही इन्हें किसी तरह की सर्विस या फ्यूल की सुभिधा मिलेगे इस नियम का उलंगन करने पर भारी जुर्माना और वा
00:30गौतम बुद्नगर और सौनिपत शामिल है जहां यह नियम एक साथ शुरू किया जाएगा यानि जहां एंसियार वालों की टेंशन बढ़ चुकी है तो वहीं दिल्ली वालों के लिए कुछ महीने की राहत की ख़बर जरूर है आयों के इस आदेश के बाद दिल्ली में अ�

Recommended