00:00दिल्ली में कब होगी अच्छी बारिश? जानिये मौसम विभाग ने क्या कहा?
00:03मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में 3 से 10 जुलाई तक मौनसून ट्रफ सामान्य स्थिती में रहेगी जिससे बारिश की संभावना बढ़ सकती है
00:12मौनसून ट्रफ एक ऐसी मौसमी रेखा है जो बारिश लाने में अहम भूमिका निभाती है
00:16हालांकि अभी तक कि इस थिती को भामते हुए भारी बारिश की उम्मीद कम है
00:20वेदर एक्सपर्ट आश्वरिय तिवारी ने बताया कि मौनसून ट्रफ के उत्तर की और खिसकने और पश्चमी विक्षोब के प्रभाव से पंजाब, हरियाना और उत्तराखंड में ज्यादा बारिश हो रही है
00:30लेकिन दिल्ली में इसका असर कम है
00:32IMD ने 9 जुलाई के लिए यलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें हलकी से मध्यम बारिश और गरज चमक की संभावना जताई गई है