00:00हर्याना के सोनिपत से एक चौकाने वाली घटना सामने आई है। सेक्टर 23 स्थित 100 फीट रोड पर एक स्कूटी सवार महिला तीचा को तेज रफतार कार ने तक्कर मार दी और हादसे के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया। ये पूरी घटना CCTV में कैद हो गई है।
00:15पीरिता संगीता मलिक ने बताया कि वो एक स्कूल में टीचर है और रोज की तरह सुबह स्कूटी से स्कूल जा रही थी। जब वो 100 फुटा रोड से गुजर रही थी। तब ही साइब में खड़ी एक कार अचानक तेजी से निकली और उनकी स्कूटी में तक्कर मार दी। तक