00:00रवींद्र जडेजा और बेन स्टोक्स को लेकर सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि बेन स्टोक्स ने रवींद्र जडेजा से हाथ नहीं मिलाया।
00:06इस मामले को लेकर पूर्व क्रिकेटर संजे मांजरेकर ने कहा कि मैच खत्म होने के बाद जडेजा खुद बेन स्टोक्स से हाथ मिलाने गए लेकिन बेन स्टोक्स ने उनसे हाथ महीं मिलाया हलांकि सच्चाई कुछ और थी
00:15मैच खत्म होते ही इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने वेन स्टोक्स और रवींद्र जरीजा की हाथ मिलाते हुए तस्वीर अपने X अकाउंट पर पोस्ट की
00:22आपको बता दे कि मैच के बाद स्टोक्स ने कहा कि उनके मन में भारतिय टीम के लिए काफी इज़त है
00:28उन्होंने कहा कि जब मुझे यकीन हो गया कि मुकाबला ड्रॉ ही होगा तब मैंने मुख्य गेंदबाजों को चोट से बचाने के लिए उन्हें बॉलिंग मोर्चे से हटाया
00:34स्टोक्स ने आगे कहा कि सुन्दर और जड़ेजा जैसे खिलाडी अगर शत्किये पारियां खेल कर अपनी टीम को बचाते हैं तो ये किसी जीत से कम नहीं है