जापान में अमेजन का चिबा मिनाटो फुलफिलमेंट सेंटर एक लाख बीस हजार वर्ग मीटर में फैला हुआ है. इस केंद्र में रोजाना लाखों उत्पादों का आना-जाना होता है. 45 से 60 मिनट के दौरे में एक पैकेज के भंडारण से लेकर शिपिंग तक का सफर होता है. इसका स्टोरेज 12 लाख वर्ग फीट में है. यहां रोजाना करीब छह लाख शिपमेंट पर काम होता है. इसके स्टॉक में एक करोड़ 70 लाख से ज्यादा उत्पाद हैं. दूर से ये कन्वेयर बेल्ट और प्लास्टिक के डिब्बों के भूलभुलैया जैसा दिखता है. करीब से देखने पर पता चलता है कि ये अद्भुत तकनीक-संचालित केंद्र है. यहां उच्च तकनीक वाले नीले रोबोट फर्श पर चलते हुए सामानों के ऊंचे ढेर को संभाल कर रखते हैं. ये रोबोट्स बारकोड के जरिए नेविगेट करते है और पॉड्स को स्टेशनों पर कर्मचारियों तक पहुंचाते हैं. केंद्र से रोजाना इनबाउंड से लेकर आउटबाउंड तक हजारों पैकेज का कर्मचारियों और स्वचालन के जरिये आना-जाना होता है.