00:00जिन लोगों ने कुफर किया और दूसरों को अल्ला के रस्ते से रोका, अल्ला ने उनके आमाल बर्बाद कर दिये।
00:06और जो लोग इमान लाए और नेक अमल करते रहे, और जो किताब मुहम्मद ﷺ पर नाजिल हुई, उसे मानते रहे,
00:15और वो उनके परवर्दिगार की तरफ से बरहक है, जिसने उनके गुनाह दूर कर दिये और उनकी हालत समार दी।
00:22ये आमाल की बर्बादी और इसलाह हाल इसलिए है कि जिन लोगों ने कुफर किया, उन्होंने जूटी बात की पैरवी की, और जो इमान लाए, वो अपने परवर्दिगार की तरफ से दीन हक के पीछे चले।