Stock Market में लगातार 5 महीनों से जारी बिकवाली पर मार्च में ब्रेक लग गया है. मार्च में अब तक सेंसेक्स और निफ्टी करीब 5-6% तक उछल चुके हैं. हालांकि, सितंबर 2024 के रिकॉर्ड लेवल से करीब 10% नीचे ट्रेड कर रहे. बाजार में जारी तेजी कितना लंबा चल सकती है? किन सेक्टर और स्टॉक में निवेश का मौका बन रहा है? SIP बंद करने वाले निवेशक क्या करें समेत अन्य सवालों के जवाब के लिए हमने Ventura के Vinit Bolinjkar से बातचीत की. करीब ढाई दशक से इक्विटी मार्केटे कवर करने वाले दिग्गज एक्सपर्ट Vinit Bolinjkar ने कहा कि बाजार के लिए रिजर्व बैंक की अप्रैल पॉलिसी मीटिंग, रेसिप्रोकल टैरिफ जैसे अहम ट्रिगर्स हैं.