Aarti Industries Share: क्वाटर्ली रिजल्ट्स के कमज़ोर होने के बाद आज यानि सोमवार के ट्रेड में केमिकल कंपनी आरती इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट आई है। केमिकल कंपनी Aarti Industries के शेयर में सोमवार यानि आज 10% तक की बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. इसके पहले शुक्रवार यानि 8 नवंबर को भी इस स्टॉक में 8% और 7 नवंबर को 2% की गिरावट देखने को मिली है.