Stock Market Live: US Federal Reserve ने ब्याज दरों में 0.25% की कटौती कर दी। यह लगातार तीसरी बार है जब फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कटौती की है। हालांकि फेड के इस फैसले के बाद भी अमेरिकी बाजारों में जोरदार गिरावट देखने को मिली है। इसके बाद एशियाई बाजार भी आज लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे हैं। कल Sensex और Nifty में भी गिरावट देखने को मिली थी। आज विदेशी शेयर बाजारों से मिल रहे नेगेटिव संकेतों का असर घरेलू बाजारों पर देखने को मिल सकता है। Stocks को लेकर अगर आपके पास भी है कोई सवाल तो जुड़िए हमारे खास शो 'Sauda Khara Khara' से. 9354831271 पर व्हाट्सऐप के जरिए आप अपना सवाल पूछ सकते हैं. Senior Market Analyst, Dr Ravi Singh देंगे आपके हर सवाल का जवाब.