प्रयागराज, यूपी : महाकुंभ में इस बार धर्म और आस्था के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। कुंभ नगरी के अलग-अलग सेक्टरों में पूरे देश से आए संतों, धर्माचार्यों और महामंडलेश्वरों ने अपने शिविर स्थापित किए हैं। इस बार कई शिविरों को इतना भव्य तरीके से सजाया गया है कि लगता है कि जैसे संगम के तट पर स्वर्ग उतर आया हो। किसी शिविर को केदारनाथ धाम का रूप दिया गया है, तो किसी संत ने अपने शिविर को काशी विश्वनाथ धाम की तरह सजाया है। महाकुंभ में आए श्रद्धालु इन शिविरों की साज-सज्जा को देखकर अचंभित हैं।