पटपड़गंज, दिल्ली: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अपने चुनाव अभियान के तहत पटपड़गंज की एक 'झुग्गी' का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा, "मैं पहले भी पटपड़गंज की इस झुग्गी में रात बिता चुका हूं। हम यहां के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। नए साल के मौके पर जब प्रधानमंत्री ने स्वाभिमान अपार्टमेंट में झुग्गी वालों को घर दिए, तो इससे सभी दिल्लीवासियों और झुग्गी वालों को यह स्पष्ट संदेश गया कि हर गरीब को पक्का घर मिलेगा। आज हम यह बताने आए है कि अरविंद केजरीवाल का काम लोगों को डराना भडकान है की बीजेपी आएगी तो मकान तोड़ देगी।"