Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 5/19/2025
शिवपुरी ( मध्य प्रदेश ) - मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले का एक गांव हातोद आज देश के सामने मिसाल बनकर उभरा है। प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के तहत यहां बनाए गए डुप्लेक्स जैसे घर, साफ-सुथरी पेवर ब्लॉक वाली सड़कें, आधुनिक सुविधाएं और शहीदों के नाम पर गांव की गलियां, यह सब हातोद को आदर्श ग्राम का प्रतीक बना देता है। यहां की जमीन ऐतिहासिक है। आजाद हिंद फौज के प्रख्यात सेनानी कर्नल गुरबक्श सिंह ढिल्लों ने आजादी के बाद इसी हातोद को अपना स्थायी निवास बनाया। नेताजी सुभाषचंद्र बोस के सहयोगी रहे कर्नल ढिल्लों का यहां रहना गांव के लिए प्रेरणा का स्रोत बना। प्रधानमंत्री जन मन आवास योजना के तहत यहां आदिवासी परिवारों को डुप्लेक्स जैसे पक्के मकान मिले हैं। कभी झोपड़ियों में रहने वाले ये लोग अब स्वच्छ घर, शौचालय, गैस सिलेंडर और बिजली-पानी की सुविधाओं से लैस हैं। आदिवासी महिलाएं कहती हैं कि अब उन्हें 'नई जिंदगी' मिली है। सामुदायिक शौचालय, चौपाल, पेयजल संयोजन, स्कूल, आंगनबाड़ी-हर जरूरी सुविधा यहां उपलब्ध है। ग्राम पंचायत कार्यालय भी पूरी तरह से आधुनिक शैली में बना हुआ है। ग्रामीण बताते हैं कि पहले वे कच्चे मकानों में रहते थे, बारिश में पानी टपकता था, लेकिन अब पक्के मकानों में चैन की नींद आती है। उन्हें प्रधानमंत्री आवास, उज्ज्वला योजना और शौचालय जैसी योजनाओं ने सम्मान के साथ जीने का हक दिया है।

#Madhyapradesh #Shivpuri #Hatod

Category

🗞
News

Recommended