अजमेर. कायड़ विश्राम स्थली में आयोजित कार्यक्रम में करीब 400 से अधिक छोटे बड़े वाहन विभिन्न मार्गों के जरिए पार्किंग स्थल पर पहुंचे। अजमेर विकास प्राधिकरण की आयुक्त नित्या के की देखरेख में कार्यक्रम स्थल पर 500 गुणा 160 वर्ग फीट का डोम बनाया गया। इसमें 10 हजार कुर्सियां लगाई गईं। एडीए के उपायुक्त सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि नौ चेक पोस्ट बनाई गई। जिसमें जयपुर रोड, नागौर रोड,सराधना राजगढ़ चौराहा, गेगल, गेगल टोल, जनाना अस्पताल, बडल्या चौराहा, अजमेर एंट्री बाईपास पर वाहनों का इंद्राज व उसकी सवारियों की संख्या आदि के आंकड़े नोट किए गए।