बम-बम भोले के जयकारों के बीच अमरनाथ यात्रा के लिए छठा जत्था बहुस्तरीय कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार सुबह जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुआ. इस जत्थे में 8600 से ज्यादा तीर्थयात्री रवाना किए गए. बुधवार को जम्मू से यात्रा शुरू होने के बाद से यह तीर्थयात्रियों का सबसे बड़ा जत्था रवाना किया गया है. इसके साथ ही अब तक जम्मू आधार शिविर से 40,000 से ज्यादा तीर्थयात्री बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए रवाना हो चुके हैं. यात्रा में ऐसे तीर्थयात्री भी दिखे जो करीब दो दशकों से ज्यादा समय से हर साल तीर्थ यात्रा के लिए आ रहे हैं. अनंतनाग जिले में 3,800 मीटर से अधिक की ऊंचाई पर प्राकृतिक रूप से बर्फ से बने शिवलिंग के दर्शन के लिए दूर दूर से तीर्थयात्री यहां आते हैं और पूजा अर्चना करते हैं. इस साल, अब तक लगभग 70,000 से ज्यादा तीर्थयात्री बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं. तीन जुलाई को शुरू हुई इस तीर्थयात्रा का समापन नौ अगस्त को होगा.
00:32जम्मू आधार शिवेर से 40,000 से ज़्यादा तीर थियात्री बाबा बरफानी की दर्शन के लिए रवाना हो चुके हैं.
01:02यात्रा में ऐसे तीर थियात्री भी दिखें जो करीब दो दश्कों से ज़्यादा समय से हर साल तीर थियात्रा के लिए आ रहे हैं.
01:26तो कैसा लग रहा है आप 24 बार जा रहे हैं तो बहुत अच्छा लग रहा लेकिन इस बार का मौसम यहाँ पर थोड़ा सा गरम लग रहा है. तपन जो है पिल्ले इत्ते सालों से यात्रा करी जो हमने. इत्ता मौसम जो रहता रहा है इस बाल क्लाउड चेंज है. बाकी बह�
01:56तीर्थियात्री यहां पराते हैं और पूजा अर्चना करते हैं. इस साल अब तक लगभग सत्तर हजार से ज़्यादा तीर्थियात्री बाबा बरफानी के दर्शन कर चुके हैं. तीन जुलाई को शुरू हुई इस तीर्थियात्रा का समापन 9 अगस्त को होगा.