• last year
राजसमंद. माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक भारत को विकसित बनाने के अभियान को सफल बनाने की दिशा में माननीय मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा भी विकसित राजस्थान की परिकल्पना के साथ राज्य में अधिक से अधिक निवेश लाने हेतु प्रतिबद्ध हैं। मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने राज्य में राइजिंग राजस्थान के तहत यह सुनिश्चित किया है कि देश-दुनिया के उद्योगों को राजस्थान में आमंत्रित कर निवेश लाकर अधिक से अधिक रोजगार सृजित किए जाएँ। इसी कड़ी में जयपुर में राइजिंग राजस्थान समिट का आयोजन 9 से 11 दिसंबर तक जयपुर में होने जा रहा है। इससे पूर्ण सभी जिलों में इन्वेस्टर समिट आयोजित हो रहे हैं।  

जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक भानुप्रताप सिंह राणावत एवं रीको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक राधाकिशन गुप्ता ने बताया कि राइजिंग राजस्थान के तहत राजसमंद इन्वेस्टर समिट का आयोजन बुधवार को नाथद्वारा स्थित दी मारुति नंदन ग्रांड में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा के मुख्य आतिथ्य में हुआ जहां कई उद्यमी भाग लेने पहुंचे और 5538.39 करोड़ रुपये के निवेश के एमओयू 106 इकाइयों की ओर से किए गए। ये निवेश धरातल पर आने से 26 हजार 500 लोगों को रोजगार मिलने का द्वार खुलेगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में सबसे बड़ा एमओयू हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड की ओर से राशि 3000 करोड़ रुपए का किया गया। ऐसे ही बीआई इंडिया पेंट्स ने 500 करोड़, सनसिटी लाइफ स्पेस ने 150 करोड़, अलास्का रिज़ॉर्ट ने 150 करोड़, यूटिका नेचुरल प्राइवेट लिमिटेड ने 125 करोड़, मिराज बिजनस देवेलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने 125 करोड़, आनंता चेरीटेबल एजुकेशनल सोसायटी ने 125 करोड़, लक्ष्मी बायो फ्यूलस ने 100 करोड़, श्रीलोक हिल्स ने 100 करोड़, केडिया ग्रांड होटल्स ने 80 करोड़, प्रयत्न रिज़ॉर्ट ने 58 करोड़, मैसर्स दिलीप कोठारी ने 55 करोड़, वेल्थ बिल्ड हॉटलस ने 50.73 करोड़, मैसर्स बंशी लाल पालीवाल ने 50 करोड़, भावना सिंह हेरिटेज रिज़ॉर्ट ने 50 करोड़, अर्जुन बाघ रिज़ॉर्ट प्राइवेट लिमिटेड ने 50 करोड़, श्री हरीप्रिय इंडस्ट्री ने 50 करोड़ रुपए निवेश के एमओयू किए। ऐसे ही अन्य समस्त एमओयू मिलाकर राजसमंद इन्वेस्टर समिट में कुल 5538.39 करोड़ रुपए निवेश के एमओयू 106 इकाइयों द्वारा किए गए।

औद्योगिक विस्तार और रोजगार सृजन को लेकर प्रतिबद्ध है राज्य सरकार :उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा 

उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में विकसित राजस्थान की परिकल्पना साकार करने के लिए सरकार प्रथम दिन से ही क्रियाशील है। देश-दुनिया के उद्योगों को राजस्थान में आमंत्रित किया जा रहा है। उन्हें स्वयं भी निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए दक्षिण कोरिया और जापान जाने का अवसर प्राप्त हुआ है। ऐसे ही मुख्यमंत्री ने भी कई देशों में जाकर उद्योगों को राज्य में निवेश हेतु आमंत्रित किया है। राइजिंग राजस्थान के तहत प्रदेश के सभी जिलों में ये इन्वेस्टर समिट आयोजित किए जा रहे हैं। जिले में 5,538 करोड़ रुपये के निवेश के एमओयू होना अपने आप में उपलब्धि है। 

डॉ बैरवा ने कहा कि जिले में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में नियमानुसार उद्योगों को पूर्ण पारदर्शिता के साथ सहयोग किया जाएगा, सभी विभाग आपसी समन्वय से इसे सफल बनाएंगे। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने राइजिंग राजस्थान-2024 के तहत राज निवेश पोर्टल बनाया गया है जिस पर निवेशक निवेश हेतु आवेदन कर सकते हैं। उद्योग एवं वाणिज्य विभाग द्वारा राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना -2024 का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। राज्य में एससी/एसटी उद्यमियों के लिए डॉ भीमराव अम्बेडकर दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम संचालित हैं जिनका भी प्रदेश में प्रभावी क्रियान्वयन कर व्यवसाइयों को सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

Category

🗞
News
Transcript
00:00I would like to thank all the guests and all the brothers and sisters who have invited me to this event.
00:10I would like to thank all the guests and all the brothers and sisters who have invited me to this event.
00:20I would like to thank all the guests and all the brothers and sisters who have invited me to this event.
00:30I would like to thank all the guests and all the brothers and sisters who have invited me to this event.
00:40I would like to thank all the guests and all the brothers and sisters who have invited me to this event.

Recommended