Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • yesterday
सवाईमाधोपुर. राज्य सरकार ने भले ही इस बार सरकारी व निजी स्कूलों में 20 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है, जबकि इतने पौधे की उपलब्धता नहीं है। उधर, इतने पौधे न तो सरकारी नर्सरी में है और ना ही निजी नर्सरी या जिला परिषद की नर्सरी में है। इतनी बड़ी संख्या में पौधों को लगाने के लिए स्कूलों या खेल मैदान में जगह भी नहीं है। इससे संस्था प्रधान से लेकर शिक्षक व विद्यार्थी भी पशोपेश में बने है। पौधरोपण की नई चुनौती स्कूल संचालकों के लिए भी गलफांस बनी है।
हाल ही में सरकार ने प्रदेशभर के साथ जिले के सरकारी व निजी स्कूलों में भी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 19 लाख 81 हजार 620 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। ऐसे में सरकारी व निजी स्कूलों में अध्यनरत छात्रों को 10 व शिक्षकों 15 पौधे लगाने होंगे।
शिक्षकों के फूले हाथ-पैर
यह फरमान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दिया है। दिलावर ने गत दिनों हरियालो राजस्थान के तहत एक पेड़ मां के नाम अभियान को लेकर प्रदेश के सभी शिक्षा अधिकारियों की वीसी ली। इसमें कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को एक माह में 300 तथा प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी को 450 पौधे लगाने होंगे। इस आदेश के बाद शिक्षकों के हाथ-पैर फूल गए हैं। सवाईमाधोपुर जिले की बात करे तो शिक्षकों व विद्यार्थियों को मिलकर एक माह में 20 लाख पौधे लगाने होंगे।
रोज हर बच्चे को 10 व कार्मिकों को लगाना होगा 15 पौधे
इन दिनों शिक्षक घर-घर जाकर बच्चों का सर्वे कर रहे है। ऐसे में शिक्षा मंत्री दिलावर ने प्रदेश के अधिकारियों को अपने स्कूल के हर बच्चों को 10 व हर कार्मिक को 15 पौधे प्रतिदिन लगाने की तैयारी करने के निर्देश दिए है। यानी एक माह में एक विद्यार्थी को 300 व कार्मिक को 450 पौधे लगाने है।
पौधों की करनी होगी जिओ टैगिंग
शिक्षा मंत्री दिलावर ने शिक्षकों को पौधे लगाने के लिए तीन विकल्प दिए हैं। पहला पौधे लगाना, पेड़ों की टहनिया लगाना, बीज रोपित करना तथा शीड बोल का छिडक़ाव करना है। स्कूलों के हालत यह है कि विद्यार्थियों के बैठने के लिए कक्षा-कक्ष भी पर्याप्त नहीं है। फिर भी विभाग की मंशा है कि किसी सार्वजनिक स्थान एवं आसपास के पार्कों में पौधरोपण हो। शिक्षा मंत्री के अनुसार पौधा लगाने के बाद हरियालो एप पर उसकी जिओ टैगिंग भी करनी होगी ताकि पौधे की लगातार मॉनिटरिंग की जा सकें।

जिले के ब्लॉकों में कहां-कितना मिला पौधों का लक्ष्य...
ब्लॉक स्कूल कुल लक्ष्य
बामनवास 207 224125
बौंली 130 179585
चौथकाबरवाड़ा 123 202255
गंगापुरसिटी 215 379220
खण्डार 163 271215
मलारना डूंगर 81 120780
सवाईमाधोपुर 127 283585
निजी स्कूल - 286275
संस्कृत स्कूल - 34580
कुल - 1981620

इनका कहना है...
सरकार ने इस बार जिले में 19 लाख 81 हजार 620 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए सात लाख पौधे सरकारी व चार लाख पौधे निजी नर्सरी से खरीदे जाएंगे। आठ लाख पौधों की सीएसआर संस्थान के माध्यम से व्यवस्था की जाएगी। 81 हजार पौधे कर्मचारियों के माध्यम से एवं डेढ़ लाख पौधे किसान परिवार से खरीदे जाएंगे। यह पौधे विद्यालय परिसर, खेल मैदान, सार्वजनिक स्थल, विद्यालय भवन को गांव शहर से जोडऩे वाले मुख्य मार्गो पर लगाए जाएंगे। जिले में 152 विद्यालय भवन ऐसे है जिनका क्षेत्रफल दस हजार वर्ग मीटर से अधिक है।
चन्द्रशेखर जैमिनी, हरियालो राजस्थान अभियान कोर्डिनेटर

इनका कहना है...
जिले की नर्सरियों में इस बार साढ़े सत्रह लाख पौधे तैयार किए है। इनमें से सात लाख शिक्षा विभाग को वितरित किए जाएंगे।
सुनील कुमार, डीएफओ, सामाजिक वानिकी, सवाईमाधोपुर

Category

🗞
News
Transcript
00:00We could be thinking about this.
00:04We could catch you eyeing the spot.
00:10To stay at the door of the Sh지만.
00:14To be continued.
00:16To have a good day.
00:18To be continued.
00:20Taking a look at the USS Goyal Field.
00:24The USS Goyal Field is a great day by applying his name.

Recommended