सफल हुई नौनेरा बांध की टेस्टिंग...watch drone video of dam
कोटा.बूढ़ादीत. पार्वती-कालीसिंध-चंबल ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (पीकेसी-ईआरसीपी) के तहत कालीसिंध नदी पर बने नौनेरा बांध की टेस्टिंग का कार्य पूरा हो गया है। गेटों के सफल परीक्षण पर जल संसाधन विभाग के अभियंताओं ने खुशी जाहिर की है। अब बांध को खाली किया जा रहा है। बुधवार को बांध के 17 गेट एक साथ खोलकर 3.50 लाख क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही थी। जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता आरके जैमिनी ने बताया कि बांध की टेस्टिंग की गई। बांध का जल स्तर 2017 मीटर पहुंच गया था। टेस्टिंग पूरी तरह सफल हो गई है। बांध में पानी की आवक के मद्देनजर डूब क्षेत्रों में ड्रोन सर्वे भी करवाया था। किसी भी जगह पानी भरने की समस्या नहीं आई है।
Category
🗞
NewsTranscript
00:00you
00:30you