Naga Chaitanya को लगा शॉक! बुज्जी की काबिलियत पर दिया ऐसा रिएक्शन, वीडियो आया सामने

  • 13 days ago
इन दिनों फिल्म 'कल्कि 2898' का बुज्जी काफी चर्चा में है। इस फिल्म में बुज्जी अहम भूमिका निभा रहा है, जो कि एक ए-आई वेहिकल है। फेमस एक्टर नागा चैतन्य ने भी अब बुज्जी से मुलाकात की है। दोनों की इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में नागा चैतन्य ने एक्सपीरिएंस शेयर करते हुए कहा, "मैं शॉक में हूं।" आइए डालते हैं नजर एक्टर से बुज्जी की इस खास मुलाकात पर।

Recommended