नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शुक्रवार को कोंडली इलाके में स्मृति वन में आयोजित फ्लावर फेस्टिवल "पलाश" का शुभारंभ किया. इस मौके पर DDA के अधिकारी मौजूद थे. इस अवसर पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. उपराज्यपाल ने कहा कि दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी डीडीए दिल्ली को खूबसूरत बनाने में बहुत सारे कार्य कर रहा है. प्रधानमंत्री का सपना है कि दिल्ली को एक खूबसूरत शहर बनाना इस सपने को हम पूरा करने में जुटे हुए हैं और कामयाब भी होंगे. फ्लॉवर फेस्टिवल "पलाश" का यह कार्यक्रम तीन दिनों तक चलेगा. सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया है.