उज्जैन: विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में रोजाना देश विदेश से हजारों श्रद्धालु भस्म आरती में सम्मिलित होने आते हैं. शुक्रवार को तड़के मशहूर रैपर पैराडॉक्स तनिष्क इस पावन अवसर का हिस्सा बने. वे करीब दो घंटे तक भस्म आरती में मौजूद रहे. इसके बाद उन्होंने गर्भगृह के मुख्य देहरी से बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया. वहीं इस दौरान पुजारी ने पूजन संपन्न करवाया. बता दें कि रैपर पैराडॉक्स युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय हैं. उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन के बाद मंदिर की सुव्यवस्थित प्रबंध व्यवस्था की सराहना की. उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता को भी यहां सुलभता से दर्शन और आशीर्वाद प्राप्त हुए. रैपर तनिष्क ने कहा कि "बाबा महाकाल के दर्शन के दौरान जो सुकून और ऊर्जा मिली मैं बया नहीं कर सकता बहुत सुखद अनुभव रहा."