Ram Navami 2024: रामनवमी (Ram Navami) को राम जयंती (Ram Jayanti) भी कहते हैं. जिसके पीछे की वजह ये है कि त्रेतायुग (Tretayug) में चैत्र शुक्ल नवमी (Chaitra Sukla Navami) को प्रभु श्रीराम (Prabhu Sriram) का जन्म हुआ था. धर्म ग्रंथों और विद्वानों के मुताबिक इस साल राम नवमी पर पूरे दिन रवि योग बन रहा है. सूर्यवंशी राजा राम (Suryavanshi Raja Ram) के दिन पर ये योग बेहद शुभ माना जा रहा है. आज 17 अप्रैल है. आज ही साल 2024 की राम नवमी है. चलिए जानते हैं किस शुभ मुहूर्त में पूजा करने से किस्मत चमक सकती है.