लोकेशन :- गंजबासौदा जिला विदिशा।

  • 27 days ago
चैत्र नवरात्रि के अवसर पर सिरोंज के महामाई माता के मंदिर को बड़े ही भव्य और मनमोहक तरीके से सजाया गया। महामाई माता का मंदिर एक विशाल पहाड़ के शिखर पर बना हुआ है, जहां महामाई माता जी विराजमान है। इस पहाड़ पर परिक्रमा के लिए शानदार सड़क बनाई गई हैं तथा नीचे यात्रियों के सर्वसुविधायुक्त ठहरने की व्यवस्था है। यहां पर नवरात्रि के अवसर पर विशाल मेला और अंतिम दिन भंडारे का आयोजन किया जाता है। महामाई माता की एवं आसपास क्षेत्र और पहाड़ी का विकास मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री स्वर्गीय लक्ष्मी कांत शर्मा द्वारा विकास और सुंदरीकरण का काम किया गया था। अब उनके छोटे भाई उमाकांत शर्मा इस मंदिर की व्यवस्थाओं को देख रहे हैं तथा मेला और यहां होने वाले प्रतिदिन सांस्कृतिक आयोजनों पर भी अपनी पूरी नजर बनाए रहते हैं। मेले से पहले विदिशा कलेक्टर एवं एसपी ने व्यवस्थाओं को लेकर दौरा किया था और यही कारण है कि मेले में पुलिस तथा अन्य प्रशासनिक व्यवस्थाएं पूरी तरह से चौक - चौबंध है। यहां महामाई माता की बड़ी महिमा है यहां कि मान्यता है और कहा जाता है कि यहां जो भी भक्त सच्चे मन से माता से जो भी कुछ मांगता है माता उसकी मुराद अवश्य पूरी करती हैं। यही कारण है कि यहां बड़ी संख्या में भक्त आते हैं और इस मंदिर के पुजारी के रूप में विधायक उमाकांत शर्मा के बड़े भाई नलनीकांत शर्मा रोजाना पूजा अर्चन और आरती करते हैं।

Recommended