Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 4/12/2024
बोकारो जिला उपायुक्त महोदया के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो के मार्गदर्शन एवं निरीक्षक उत्पाद के पर्यवेक्षण में जिला उत्पाद बल के सहयोग से गुरुवार को में पेटरवार थाना अंतर्गत चांदो जंगल मे अवैध शराब भठ्ठी पर छापामारी की गयी।जहां तलाशी के क्रम में ज़मीन के अंदर रखे प्लास्टिक के ड्राम से अवैध जावा महुआ को घटनास्थल पर विनष्ट किया गया एवम् झाड़ियों में छिपाकर रखे महुआ शराब को भी ज़ब्त किया गया। जिसमे जावा महुआ 1600 किलो एवं अवैध चुलाई शराब 75 लीटर बरामद कर नष्ट किया गया।छापामारी के क्रम में अभियुक्त जगन्नाथ सिंह पर उत्पाद अधिनियम की सूसंगत धाराओं के आधार पर अभियोग दर्ज किया जा रहा है। छापामारी दल में निरीक्षक उत्पाद, संजीत देव;अवर निरीक्षक सदर, कृष्णा प्रजापति , उपस्थित थे।

Category

🗞
News

Recommended