मंगलवार को पुलिस ने शक्ति मोबाइल टीमों का गठन किया

  • last month
चैत्र नवरात्र और आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को पुलिस ने शक्ति मोबाइल टीमों का गठन किया है। नवरात्र में पुलिस जवानों की चार टीमें लगातार प्रमुख मंदिरों के आसपास तैनात रहेगी। मंगलवार को एसपी दफ्तर में शाम 5.30 बजे पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने हरी झंडी दिखाकर टीमों को रवाना किया।

एसपी काशवानी ने बताया कि नवरात्र में सुबह से बड़ी संख्या में युवतियां और महिलाएं मंदिरों में पूजा अर्चना करने जाती हैं।

महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंगलवार से शक्ति मोबाइल टीमों का गठन किया गया है। इसमें चार बाइकों पर चार महिला और चार पुरुष पुलिस जवान शहर के अलग-अलग मंदिरों में तैनात रहेंगे। उन्होंने बताया कि शक्ति मोबाइल टीमें सुबह 5 बजे से 9 बजे तक और शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक मंदिरों के आसपास लोगों पर नजर बनाकर रखेंगे।एसपी ने बताया कि शक्ति मोबाइल टीमों के गठन का उद्देश्य धार्मिक स्थलों के आसपास महिलाओं और युवतियों को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराना है। ताकि मंदिर आते-जाते समय महिलाओं के साथ कोई भी असामाजिक तत्व छेड़खानी ना कर सके। उन्होंने बताया कि चैत्र नवरात्र के अलावा आगामी सभी धार्मिक त्योहारों के दौरान यह व्यवस्था लागू की जाएगी।

हरी झंडी दिखाकर टीमों को किया रवाना

एसपी दफ्तर में शाम 5.30 बजे एसपी रोहित काशवानी ने शक्ति मोबाइल टीमों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान एडिशनल एसपी सीताराम ससत्या, एसडीओपी राहुल कटरे, यातायात प्रभारी कैलाश पटेल, आरक्षक अरविंद निरंजन सहित पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।

कविन्द पटैरिया पत्रकार
जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म प्र की रिपोर्ट

Recommended