ओबरा नगर मे डॉ. भीम राव आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गयी।डॉ. भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती 14 अप्रैल को धूमधाम से मनाई गयी। मौके पर लोगों ने बाबा साहेब के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।बाबा साहेब की प्रतिमा पर फूल-माला चढ़ाकर करीब 100 मोटरसाइकिलों के साथ निकली रैली ने ओबरा नगर पहुंचकर चारों प्रमुख मार्गो का भ्रमण किया।जय भीम के नारों से पूरा इलाका गुंजायमान रहा।इस दौरान सभी जनप्रतिनिधि और युवाओं ने जन्मोत्सव की एक-दूसरे को बधाइयां दी और जय भीम के नारे भी लगाए। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष चांदनी के साथ नगर के अत्यधिक लोग मौजूद रहे।