Farmers Protest 2024: आज किसानों (Kisan) के दिल्ली चलो के ऐलान (Kisan Andolan 2024) के बाद दिल्ली के सभी बॉर्डर सील (Delhi Border) कर दिए गए हैं. किसानों का ये आंदोलन (Farmers Protest) एक बार फिर एमएसपी (MSP) की मांग को लेकर किया गया है. सवाल ये है कि आखिर क्या है एमएसपी या मिनिमम सपोर्ट प्राइस (Minimum Support Price) जिसपर किसान एक बार फिर आंदोलन (Kisan Andolan) पर उतर आए हैं. वहीं सवाल ये है कि 2020-21 में हुए किसान आंदोलन की अगुवाई किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) और चढ़ूनी (Chadhuni) कर रहे थे. वो इस आंदोलन में कहां है. (Gazipur Border) (Tikari Border) (Sambhu Border) (Sindhu Border) (Farmers Entry Ban)