Baby One Eye Watering Reason In Hindi, Treatment क्या है|बच्चे के 1 आंख में पानी आने का कारण|Boldsky
  • 3 months ago
नवजात श‍िशु का शरीर बेहद नाजुक होता है। श‍िशु को कई तरह की बीमारियों का खतरा होता है ज‍िनमें से एक है आंख से पानी आने की समस्‍या। छोटे बच्‍चों की आंख नाजुक होती हैं, जरा सी लापरवाही में उन्‍हें इंफेक्‍शन होने का खतरा रहता है वहीं कुछ समस्‍याएं जन्‍मजात होती हैं। गर्भावस्‍था के दौरान बच्‍चे की आंख का व‍िकास तीसरे ट्राइमेस्‍टर में होता है पर कभी-कभी जन्‍म के ठीक बाद भी आंख से जुड़ी समस्‍या हो सकती है। अगर बच्‍चे ऐसे वातावरण में हैं जहां इंफेक्‍शन होने का खतरा ज्‍यादा है तो बच्‍चे की आंख की रौशनी भी जा सकती है इसल‍िए जन्‍म से ही उसकी सेहत का खास खयाल रखें। वीडियो में जानें बेबी के एक आंख से पानी आने का कारण और इलाज क्या है ?

The body of a newborn baby is very delicate. The baby is at risk of many diseases, one of which is the problem of watery eyes. The eyes of small children are delicate, due to slight carelessness they are at risk of infection and some problems may arise. During pregnancy, the baby's eyes develop in the third trimester, but sometimes eye-related problems can occur even right after birth. If the child is in an environment where the risk of infection is high, then the child's eyesight can also be lost, hence take special care of his health right from birth. In this video we will discuss the causes and preventive measures of the problem of watery eyes..

#BabyOneEyeWateringReasonInHindi
~HT.178~PR.111~ED.284~
Recommended