Ram Mandir Pran Prathishtha: अयोध्या राम मंदिर (Ayodhya Ram Temple) में प्राण प्रतिष्ठा (Pran Prathishtha) के बाद अब आमलोगों के लिए राममंदिर (Ram Mandir) के कपाट कब से खुलेंगे. यही सवाल अब सबके मन में चल रहा है. क्योंकि प्राण प्रतिष्ठा के भव्य समारोह से आमलोगों को एंट्री अलग रखा गया है. हालांकि देश का हर कोई ये चाहता है रामलला के दर्शन (Ram Lala ke Darshan) वो जल्द से जल्द करें. तो चलिए जानते हैं राम मंदिर के कपाट आमलोगों के लिए कब से खुलेंगे. साथ क्या इसके लिए कोई शुल्क भी रखा गया है. सबसे बड़ी बात है कि रामलला की पूजा (Ram Lala ki Puja) आरती का समय क्या होगा.