Ram Mandir Pran Prathishtha Update: अयोध्या (Ayodhya) में प्रभु श्रीराम भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान हो गए हैं (Ram Mandir Pran Prathishtha)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), आरएसएस प्रमुख (RSS Chief) मोहन भागवत (Mohan Bhagwat), सीएम (UP CM) योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और यूपी की राज्यपाल (UP Governor) आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) भी गर्भगृह (Garbhgrah) में मौजूद रहीं। पीएम मोदी (PM Modi), संत समाज और अति विशिष्ट लोगों की उपस्थिति में रामलला के श्रीविग्रह की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान संपन्न होने के बाद पीएम मोदी राम मंदिर से बाहर आए और उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे लोगों का अभिवादन भी किया। इसके बाद पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित किया (PM Modi Speech in Ayodhya Ram Mandir)। पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, ये क्षण अलौकिक है। ये क्षण प्रभु श्रीराम का हम सब पर आशीर्वाद है। सदियों की प्रतीक्षा के बाद हमारे राम आ गए हैं। अब हमारे राम टेंट में नहीं रहेंगे। पीएम मोदी ने कहा, कि हम बहुत सौभाग्यशाली हैं जो रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर मौजूद हैं। यह समय सामान्य समय नहीं है। यह काल के कपाल पर अमिट स्मृति रेखाए हैं। हम सब जानते हैं कि जहां राम का काम होता है वहां पवनपुत्र हनुमान अवश्य विराजमान होते हैं। इसलिए मैं रामभक्त हनुमान (Hanuman) और हनुमानगढ़ी (Hanumangarhi) को प्रणाम करता हूं। इसके साथ ही पीएम मोदी ने रामलला (Ramlala) से क्षमा भी मांगी। (Ram Mandir) (Ram Mandir Pran Prathishtha) (Ayodhya Ram Mandir) (Ayodhya Ram Mandir Pran Prathishtha) (Ayodhya Ram Mandir Pran Pratistha Ceremony)