New DGP of Uttarakhand Abhinav Kumar: उत्तरकाशी के सिल्क्यारा टनल हादसे (Silkyara Tunnel Rescue) के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन (Uttarkashi Tunnel Rescue) पूरा होने के बाद, गुरुवार को उत्तराखंड राज्य के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (Uttarakhand DGP) अशोक कुमार (DGP Ashok Kumar) की सेवा समाप्त हो गई है। दरअसल अशोक कुमार सेवा निवृत्त (DGP Ashok Kumar Retire) हो गए हैं। उनकी सेवा निवृत्ति संयोग से ऐसे मौके पर हुई है, जब दो दिन पहले ही उत्तरकाशी टनल का रेस्क्यू ऑपरेशन (Uttarkashi Silkyara Tunnel Rescue) पूरा हुआ है। इनकी जगह नए DGP (Uttarakhand New DGP) के तौर पर IPS अभिनव कुमार (DGP Abhinav Kumar) ने पदभार संभाल लिया है। इस मौके पर राज्य के सेनाविवृत्त हुए DGP अशोक कुमार ने अपना धन्यवाद संबोधन दिया। जिसमें वे कुछ भावुक नज़र आए।