Uttarkashi rescue operation: उत्तरकाशी (Uttarkashi) के सिलक्यारा सुरंग (Silkyara Tunnel) से निकलने के बाद मजदूरों के साथ उनके परिवार (Workers Family) में भी खुशी का माहौल है. सुरंग में मजदूरों ने पूरे 17 दिन कैसे बिताए ये जानना बेहद रोचक है. क्योंकि सुरंग के अंदर पल पल उन्होंने जो कुछ झेला है वो केवल वही बयान कर सकते हैं. सुरंग से बाहर आने के बाद मजदूरों (Rescued Workers) ने पल पल की कहानी बताई. जिसे सुनकर कलेजा कांप उठेगा. वहीं इन मजदूरों ने रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) में लगे सभी टीमों और उत्तराखंड के सीएम (Uttarakhand CM) पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) को उनकी जिंदगी बचाने के लिए धन्यवाद भी कहा है.