Balasore Train Accident: खबरें जल्द और सबसे तेज दिखाने की आपाधापी में ओडिशा रेल हादसे (Odisha Train Accident) को लेकर कई तरह के फेक न्यूज (Fake News) चल रहे हैं. इन खबरों में दी गई जानकारियां कहीं पूरी तरह से तो गलत तो कहीं आधी अधूरी चल रही हैं. ऐसे में दक्षिण पूर्व रेलवे (South Eastern Railway) के CPRO आदित्य कुमार चौधरी (Aditya Kumar Chowdhary) ने ना केवल ऐसे फेक न्यूज से आगाह किया है. बल्कि उन गलत खबरों का खंडन भी किया है.