Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती फेडरेशन (WFI) के चीफ और BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) के ख़िलाफ़ दिल्ली पुलिस को अब तक ऐसे कोई सबूत नहीं मिले हैं, जिनके आधार पर उन्हें गिरफ़्तार किया जा सके। ये जानकारी दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने मिली है। हालांकि पुलिस का कहना है कि इस मामले में SIT अभी जांच कर रही है। मामले में काफी सारे पहलू हैं जिन पर अभी जांच जारी है। वहीं बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) बुधवार को बाराबंकी में जनसभा करते हुए महिला पहलवानों के आरोप पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा है कि मुझ पर आरोप लगाने वालों को गंगा नदी में मेडल बहाने से फांसी नहीं मिलेगी। सबूत के आधार पर अगर कोर्ट फांसी देगा तो मुझे स्वीकार है।