अटेली अनाज मंडी में सरसों का टोकन नहीं कटने पर लगी भीड़

  • last year
अटेली मण्डी 11/05/2023
अटेली अनाज मंडी में सरसों का टोकन नहीं कटने पर लगी भीड़

अटेली मंडी में आज सरसों की सरकारी खरीद की सूचना पाकर हजारों की तादाद में पहुंचे किसानों को भारी परेशानी हुई है। कल शाम सरकार द्वारा घोषणा के बाद किसानों के चहरों पर मुस्कान आई लेकिन सुबह होते होते हजारों किसानो को टोकन कटाने मे भारी मुसीबत का सामना करना पड़ा।
किसान सतीश कुमार रात्ता ने बताया कि रात 2 बजे अपनी सरसों लेकर अनाज मंडी में पहुंचे जहां उन्हें 92 नम्बर गेट पास दिया गया ।7 बजे मार्किट कमेटी द्वारा उन्हें रसीद दी गई। 7 बजे से 1 बजे तक टोकन कटाने में उन्हें बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा। टोकन कटाने में मार्किट कमेटी की ओर से कोई नियमावली नहीं थी और लोग आपस में धक्कामुक्की करते आए।
शेर सिंह मुडियां खेडा ने बताया कि सुबह से भूखे प्यासे टोकन कटाने को लाइन में लगे है। हिमांशु ने बताया कि लोग आपस में धक्का मुकी कर रहे थे जिस कारण उनके हाथ मे चोट आगई।

Recommended