अमेठी: मंडी में किसान बेचने आया था किसान, तीन दिन तक नहीं बिका अनाज तो सदमे से हुई मौत
  • 6 years ago
jayas farmer died due to standing in que for three days who came to sell their cereal

जायस कोतवाली क्षेत्र के पूरे धिगई मजरे खैराना निवासी किसान अब्दुल सत्तार जायस मंडी समिति में विपणन शाखा के गेहूं क्रय केंद्र पर गेहूं बेचने आया था।
बताया जा रहा है कि केंद्र प्रभारी ने गत 18 अप्रैल को उसे पहले बुलाया था, और फिर उस दिन उसे 2 मई की तारीख देकर
चलता किया था।
2 मई को जब वो फिर गेहूं लेकर पहुंचा उस दिन भी उसके अनाज की तौल नहीं हुई। ऐसे में किसान ट्रैक्टर पर लदे गेहूं को लेकर वहीं रुक गया।
तीन दिन गुजर गए लेकिन कोई पुरसाहाल नहीं रहा। आखिर शुक्रवार को सदमें में उसकी मौत हो गई।
Recommended