बन्द की गलतफहमी के बीच चोइथराम सब्जी मंडी में लगी लोगों की भीड़

  • 4 years ago
पीएम मोदी द्वारा कल यानी 22 मार्च के लिए जनता कर्फ्यू के आव्हान के मद्देनज़र जहां अधिकांश लोगों ने इस अपील को स्वीकार किया है, वही इस अपील के बाद लोगो में एक बेचैनी भी बढ़ चुकी है, जिसके चलते आज इंदौर में बढ़ी संख्या में लोग चोइथराम सब्जी मंडी पहुंचे। लोगो के दैनिक आवश्कता से अधिक की खरीददारी की। दरअसल, पीएम मोदी के द्वारा कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से आम जनता से एक दिन के लिए अपने अपने घरों में ही रहने की अपील की है, जिसे मोदी द्वारा जनता कर्फ्यू का नाम दिया गया है। इस कर्फ्यू को देखते हुए, लोगो ने अपने घरों में जरुरी सामान का स्टॉक करना भी शुरू कर दिया, जिसके चलते आज इंदौर की चोइथराम सब्जी मंडी में बढ़ी संख्या में लोग खरीददारी के लिए पहंचे, जहाँ उन्होंने अपनी जरुरत से कही अधिक मात्रा में सब्जियों की खरीददारी की, वही जब अचानक बढ़ी भीड़ को लेकर मंडी के अधिकारीयों, व्यापारियों और आमजन से बात की गयी, तो सभी ने कोरोना के चलते लगने वाले कर्फ्यू को इस भीड़ और खरीददारी की वजह बताया। वही मंडी में भीड़ का आलम यह रहा कि पुरे मंडी परिसर में पैर रखने की जगह तक नहीं रही| वही किसानो में भी लम्बे समय के लिए मंडी बंद रहने की अफवाह के कारण बढ़ी संख्या में किसान भी अपनी सब्जियां लेकर मंदिर पहुंच गए।

Recommended