कृषि मंडी में अनाज की बंपर आवक, लगी उपज से बड़े वाहनों की कतार
  • 3 years ago
शाजापुर। एबी रोड स्थित कृषि उपज मंडी में सोमवार को अनाज की बंपर आवक हुई दरअसल मंडी में रविवार को अवकाश रहता है।इसके बाद सोमवार को जब मंडी खुली तो यहां बड़े आवक हुई करीब साढे 3000 क्विंटल अनाज मंडी में देखने के लिए आया आवक अधिक होने से मंडी में चहल-पहल भी ज्यादा रही। वही सोमवार से मंडियों में ऊपर खरीदी पर टैक्स का नियम बदल गया है ।व्यापारियों को अब दोबारा पहले की तरह ही टैक्स देना होगा एबी रोड स्थित मंडी में करीब 100 गांवों के किसान अपनी उपज बेचने के लिए आते हैं। किसानों की उपज को व्यापारी बोली लगाकर खरीदते हैं यहां व्यापारी द्वारा खरीदी गई हो पद पर उन्हें 100 रुपये पर डेड रुपए टैक्स देना होता था। किंतु सरकार ने 3 माह के लिए नियम में परिवर्तन कर 14 नवंबर से 100 रुपये पर सिर्फ 50 पेसे ही कर दिया था। 14 फरवरी से इस नियम को बदलकर दोबारा पुराना नियम लागू कर दिया है। जिस पर व्यापारियों को अब पहले की तरह डेड रुपए ही देना होगा 3 माह के लिए टैक्स कम किए जाने के नियम का प्रभाव यह पड़ा था कि कई मंडियों में आवक कम हो गई थी।
Recommended